राज्य सरकार कराए प्रकरण की सीबीआई जांच : विधायक प्रदीप प्रसाद

रांची: विधानसभा परिसर में सोमवार को भाजपा विधायकों सूर्य हांसदा की मौत को लेकर जमकर हंगामा किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई। 

अवसर पर हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि साजिश कर सूर्या हांसदा की हत्या कराई गई है और पुलिसिया एन्काउन्टर का रूप दिया जा रहा है। यह झारखंड की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर गम्भीर प्रश्नचिह्न है। मौजूदा सरकार जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूरी तरह असफल है। सूर्य हांसदा की हत्या की निष्पक्ष जांच केवल सीबीआई ही कर सकती है।

विधायक प्रदीप प्रसाद ने स्पष्ट किया कि न्याय मिलने तक भाजपा की लड़ाई जारी रहेगी। भाजपा सदन से लेकर सड़क तक हर स्तर पर संघर्ष करेगी ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और दोषियों को सख़्त से सख़्त सज़ा दिलाई जा सके। अंत में उन्होंने जनता से अपील की कि अन्याय और दमन के खिलाफ भाजपा हमेशा की तरह मज़बूती से खड़ी है। सूर्य हांसदा की हत्या पर मौन रहना न्याय के साथ विश्वासघात होगा।

By Admin

error: Content is protected !!