रामगढ़: भाजपा पतरातू मंडल के तत्वावधान में हर घर तिरंगा यात्रा को लेकर सौंदा ‘डी’ पंचायत भवन में शुक्रवार को बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजाराम प्रजापति और संचालन मंडल उपाध्यक्ष किशोर कुमार महतो ने की।

बैठक बतौर मुख्य अतिथि विधायक रोशनलाल चौधरी, विशिष्ट अतिथि भाजपा पतरातू मंडल प्रभारी रंजन सिंह शामिल रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 13 अगस्त को सौंदा ‘डी’ बाजार से पतरातू मेन रोड, कटिया चौक होते हुए पतरातू डैम तक हर घर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। वहीं बताया गया कि यात्रा के तहत हर घर पर तिरंगा लगाने के साथ ही महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई और शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। बैठक में धन्यवाद ज्ञापन रंजन भगत ने किया। 

बैठक में सौंदा डी पंचायत मुखिया उपेंद्र शर्मा, डब्लू पांडेय, अवधेश सिंह, अमरेश साव, नंदकिशोर महतो, विष्णु राम, प्रवीण नायक, उपस्थित राम पुकार ठाकुर, राम प्रसाद करमाली, रवि प्रताप, चंदन कुमार, मोती रजवार सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!