सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बाँटी मिठाइयां
हजारीबाग: चंद्रयान-3 की कामयाब लैंडिंग पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर खुशी का इजहार किया। विधायक मनीष जायसवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ झंडा चौक पर जमकर आतिशबाजी की। साथ ही एक दूसरे के बीच मिठाई खिलाकर और गले मिलकर ऐतिहासिक क्षण पर गर्व की अनुभूति करते हुए सभी को इस उपलब्धि की बधाई दी ।
विधायक मनीष जायसवाल ने इसरो के वैज्ञानिकों को विशेष बधाई देते हुए उनके काबिलियत की सराहना करते हुए कहा कि संपूर्ण विश्व में इसरो के वैज्ञानिकों ने जो डंका बजाया है वह भारत बेहद गर्व का पल है । 140 करोड़ भारतीय के लिए आज बेहद उत्साह और उमंग का दिन है। आज हर भारतीय गौरवान्वित है।