लोगों से स्वदेशी अपनाने की भी अपील |
मोदी सरकार ने उत्सवों पर दिया बचत का तोहफा : मनीष जायसवाल
हजारीबाग: केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती को लेकर भाजपा द्वारा मंगलवार को बरही में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल और बरही विधायक मनोज यादव सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान केशरी की अगुवाई में यह कार्यक्रम बरही चौक से शुरू हुआ। सांसद मनीष जायसवाल और बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने दुकानदारों और ग्राहकों से मिलकर उन्हें नई जीएसटी दरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे संशोधित दरों के अनुसार ही सामान बेचें ताकि इसका सीधा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंच सके।
इस दौरान सांसद मनीष जायसवाल और विधायक मनोज कुमार यादव सहित सभी कार्यकर्ताओं के हाथों में “हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी, घटी जीएसटी मिला उपहार- धन्यवाद मोदी सरकार” जैसे अन्य स्लोगन लिखी तख्तियाँ थीं जो आत्मनिर्भर भारत के प्रति उनके संकल्प को दर्शा रही थीं। नेतद्वय सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों को गुलाब फूल भेंटकर स्वदेशी वस्तुओं को अपने जीवन में अपनाने का किया भावपूर्ण अपील भी किया ।
मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने उत्सवों के शुरुआत के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जनता के लिए “बचत उत्सव का तोहफ़ा” दिया है। उन्होंने कहा कि यह जीएसटी सुधार जनता के लिए एक बड़ी राहत है और हम सभी को इसके लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद करना चाहिए। सांसद मनीष जायसवाल ने विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
वहीं बरही विधायक मनोज यादव ने कहा कि जीएसटी सुधारों से न केवल ग्राहकों को फायदा होगा, बल्कि इससे स्थानीय व्यापार को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे स्थानीय स्तर पर बने सामानों को प्राथमिकता दें, जिससे आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो सके।
जागरूकता अभियान बरही के धनबाद रोड से शुरू होकर हजारीबाग रोड होते हुए प्रखंड मैदान में समाप्त हुई। इस दौरान लोगों ने भाजपा नेताओं को नई जीएसटी दरों का पालन करने और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का आश्वासन दिया। कई प्रतिष्ठान संचालकों ने सांसद मनीष जायसवाल और विधायक मनोज कुमार यादव सहित भाजपा नेताओं का माला पहनाकर, पुष्पगुच्छ भेंटकर और मिठाई खिलाकर स्वागत एवं अभिनंदन कर उनके इस अभियान का पुरजोर समर्थन किया ।
अवसर पर जिप उपाध्यक्ष किशुन यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, अनिल मिश्रा, भाजपा प्रदेश नेता रंजीत चंद्रवंशी, जीप प्रतिनिधि गुरुदेव गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान केशरी, राजेन्द्र चंद्रवंशी, सुरेंद्र रजक, भुनेश्वर साहू, अंबिका सिंह, जीप प्रतिनिधि गणेश यादव, अमित साहू, सद्भावना विकास मंच अध्यक्ष राजसिंह चौहान, बरसोत मुखिया मोतीलाल चौधरी, भाजपा युवा नेता आकाश जयसवाल, रंजीत केसरी, इंद्रदेव ठाकुर, मुखिया संघ अध्यक्ष बिरेन्द्र रजक, मुकुंद साव, राजकुमार केसरी, सोनू केसरवानी, प्रदीप चंद्रवंशी, सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे।