रामगढ़: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत पर भुरकुंडा के बिरसा चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। सर्वप्रथम धरती आबा बिरसा मुंडा जयंती की पूर्व संध्या पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसके उपरांत भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बिहार विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर बधाई दी। कहा गया कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार पर विश्वास जताया है। यह जीत विकास और सुशासन की जीत है।

अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश मोहन मिश्रा, योगेश दांगी, अशोक सोनी, संजीव कुमार बबला, जुगल नायक, संतोष कुमार, राकेश चौधरी, अमित कुमार, राकेश चौधरी, बिनोद सिंह, जनार्दन सिंह, राजेश सोनी, प्रेम कुमार, भोला चंद्रवंशी, शकंर विश्वकर्मा, बालेश्वर राम, संतोष कुमार, बबलू कुमार, लक्ष्मी नारायण कुशवाहा, नरेश रजक, जयप्रकाश पांडेय सहित अन्य मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!