रांंची: चान्हो प्रखंड के हुंटरी गांव में बीते सोमवार को वज्रपात की चपेट में आकर 14 वर्षीया रौशनी उरांव पिता विश्वा उरांव का निधन हो गया। जिसपर युवा भाजपा नेता सह समाजसेवी सन्नी टोप्पो, राकेश मिश्रा और रामसेवक साहू ने गुरूवार हुंटरी गांव में मृतका के शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की और आर्थिक सहयोग दिया। परिजनों का ढांढस बंधाते हुए आगे भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
इस दौरान सन्नी टोप्पो ने ग्रामीणों से बज्रपात को दृष्टिकोण में रखते हुए सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि गरज के साथ होती बारिश के दौरान खेत-खलिहान और खुली जगह पर न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर ही रहे।
संवेदना व्यक्त करने वालों में तुरगू उराँव, जोध्या उराँव, सरपंच उराँव, गंगा उराँव धर्मेंद्र उराँव, बोधे उराँव , सचिन उराँव, एवं समस्त ग्राम परिवार के लोग उपस्थित थे ।