रामगढ़: भुरकुंडा पंचायत भवन के प्रांगण में सोमवार को हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल की पहल पर सीसीएल के सीएसआर से उपलब्ध कंबल का वितरण किया गया। भुरकुंडा मंडल अध्यक्ष अजय पासवान की अध्यक्षता में भुरकुंडा सहित आसपास के सैंकड़ों गरीब और असहायों को कंबल प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन मंडल प्रतिनिधि सतीश मोहन मिश्रा और महेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
अवसर पर भाजपा भुरकुंडा मंडल अध्यक्ष अजय पासवान ने कहा कि भाजपा सेवा की राजनीति करती है। हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के सहयोग से क्षेत्र यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। बढ़ती ठंड से क्षेत्र के अधिक-से-अधिक जरूरतमंदों को राहत दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
मौके पर एनटीपीसी के सांसद प्रतिनिधि राधेश्याम अग्रवाल, सीसीएल क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि रंजीत पांडेय, जिला मंत्री संजीव कुमार बबला, जिला मंत्री लक्ष्मी देवी, जिला कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सोनी, भाजपा ओबीसी मोर्चा उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय प्रभारी योगेश दांगी, युगल नायक, सांसद प्रतिनिधि भुरकुंडा राकेश सिन्हा, शंकर प्रसाद, राजन पांडेय, सुभाष दास, राजू मल्होत्रा, बिनु भगत, जर्नादन सिंह, बिनोद सिंह, विजय सिंह, मिंटू सोनी, अभिषेक मिश्रा, राजेश सोनी, भोला, कुमार, कवि दीप, मगना तिग्गा सहित अन्य मौजूद थे।
