रामगढ़: पतरातू प्रखंड के कोतो पंचायत में रविवार को शाही टांड़ और तिलैया टांड़ के जरूरमंद लोगों के बीच पीवीयूएनएल के सौजन्य से कंबल वितरण किया गया। अवसर पर प्राथमिक विद्यालय शाही टांड़ में मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी जयप्रकाश सिंह ननकी ने की जरूरतमंद लोगों को कंबल और नाश्ता दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही मस्जिद कॉलोनी, डाड़ीडीह समेत अन्य जगहों पर जरूरतमंदों परिवारों के बीच कंबल बांटा जाएगा।

मौके पर संदीप उरांव,लालधारी मुंडा, प्रथम चौधरी, प्रिंस कुमार, मनन कुमार, दिनेश उरांव,मति उरांव,बंधन महतो,भवानी कुमार, बालकरन महतो, दिनेश महतो,देवा महतो महावीर महली, मनबोध महली सहित कई लोग मौजूद हुए।

By Admin

error: Content is protected !!