बढ़ती ठंड से गरीब असहायों का बचाव करना है बेहद जरूरी : मनीष जायसवाल 

रामगढ़: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के प्रयास पर सीसीएल अरगड्डा प्रक्षेत्र के सीएसआर मद से शनिवार को 1200 कंबल का वितरण किया गया। कंबल वितरण शिविर का आयोजन रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत अरगड़ा सुभाष चौक, अरगड़ा भुइयां टोली, अरगडा जीएम ऑफिस, सिरका क्वाटर चुना भट्ठा के साथ ही डाड़ी प्रखंड क्षेत्र के रेलीगढ़ा पंचायत भवन एवं गिद्दी ए हॉस्पिटल चौक पर किया गया।  हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने बतौर मुख्य अतिथि जरूरतमंद लोगों को कंबल ओढ़ाकर सभी शिविरों का शुभारंभ किया।

अवसर पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीएल के सीएसआर मद का जनहित में यह प्रयोग बेहद कारगर है और क्षेत्र के गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत पहुंचाना बेहद जरूरी है। जरूरतमंदों की सहायता में सभी को भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। 

मौके पर सीसीएल के एसओपी अरगडा राजीव सिंह, सीएसआर अधिकारी रजत जायसवाल, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, लोकसभा क्षेत्र के सीसीएल सांसद प्रतिनिधि रंजीत पांडेय, रामगढ़ जिले के सांसद प्रतिनिधि  राजीव जायसवाल, मांडू विधानसभा क्षेत्र के सह-सांसद प्रतिनिधि  पुरुषोत्तम पाण्डेय,  करुण सिंह, डाडी भाजपा मंडल अध्यक्ष राजदीप प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि सह मुखिया गुंजन साव और लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

error: Content is protected !!