रामगढ़: सीसीएल रजरप्पा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को 12वीं कक्षा की छात्र– छात्राओं के लिए विदाई सह–आशीर्वचन समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम 12वीं के बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया. तत्पश्चात सभी बच्चों ने प्राचार्य बीपी राय एवं सभी शिक्षकों के साथ हवन कार्य में भाग लिया। धर्म शिक्षक सत्यकाम आर्य ने एक भजन प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया।

वहीं 11वीं की छात्र-छात्राओं ने 12वीं छात्र–छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 11वीं के छात्र– छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।वहीं 12वीं छात्राओं ने अपने गुरुओं से सफल जीवन का आशीर्वाद लिया।

इस दौरान शिक्षकों ने 12वीं के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में सफलता और अधिकतम अंक प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। शिक्षक गजेन्द्र कुमार एवं प्रहलाद नायक ने परीक्षा तथा स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। विज्ञान संकाय की छात्रा अक्षरा, वाणिज्य से श्रेयांश तथा कला संकाय से हर्राम अब्दुल्लाह ने अपनी खट्टी–मीठी यादों को याद कर सभी शिक्षक·शिक्षिकाओं, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय के कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

By Admin

error: Content is protected !!