रामगढ़: पलाश जेएसएलपीएस के द्वारा प्रखंड मुख्यालय गोला में मंगलवार को प्रखण्ड स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. सुधा वर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा लैंगिक भेदभाव और घरेलू हिंसा से संबंधित दर्ज मामलों की समीक्षा की गई।

इस दौरान डॉ. सुधा वर्मा ने जेंडर रिसोर्स सेंटर गोला द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को एक साथ मिलकर महिला हिंसा से सम्बंधित मुद्दों पर कार्य करने की आवश्कता हैं।

बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और थाना प्रभारी ने महिला हिंसा से संबंधित विभिन्न कानूनी पक्षों पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में उप-प्रमुख विजय कुमार ओझा ने महिला हिंसा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर पूर्ण सहयोग देने की बात कही।

बैठक में जेएसएलपीएस प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक बिपिन कुमार, जिला प्रबंधक सामाजिक, स्वास्थ्य चिकित्सा प्रभारी, रीजनल कोर्डिनेटर प्रदान, जेंडर सीआरपी एवं संकुल सगठन के सदस्य सुजाता कुमारी, किरण देवी, हेमंती देवी, सरस्वती देवी, पारो देवी आदि उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!