रामगढ़: पतरातू में पीवीयूएनएल के तत्वावधान में ‘आह्वान’ अभियान तहत पीवीयूएनएल अस्पताल परिसर में शनिवार को  रक्तदान शिविर लगाया गया। अवसर पर पीवीयूएनएल मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आर. के. सिंह मौजूद रहे। उन्होंने विधिवत फीता काट कर शिविर का उद्घाटन किया। 

शिविर में पीवीयूएनएल के कर्मचारियों, अधिकारियों और अस्पताल के स्टाफ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान दिया। शिविर का उद्देश्य ज़रूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और कर्मचारियों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

अवसर पर सीईओ आर.के. सिंह ने रक्तदान को महादान बताते हुए सभी प्रतिभागियों की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करने की बात भी कही।

शिविर में महाप्रबंधक (परियोजनाएं) अनुपम मुखर्जी, शमहाप्रबंधक (संचालन एवं अनुरक्षण) मनीष क्षेत्रपाल, महाप्रबंधक (पीएंडएस) संगीता दास, महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल इरेक्शन ) विष्णुदत्त दास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तन्मय मिश्रा सहित अन्य उपस्थित रहे।

 

By Admin

error: Content is protected !!