रामगढ़: सामाजिक संस्था ‘मुस्कुराहटें’ और सीसीएल रजरप्पा के सहयोग गुरुवार को रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने रक्तदान शिविर लगाया। शिविर में चिकित्सकों, नर्सों और तकनीशियनों की देखरेख में लगभग 55 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
अवसर पर रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. शरबानी रॉय ने कहा कि रक्तदान कर हम किसी को नये जीवन का उपहार दे सकते हैं। यह शिविर सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक कल्याण के प्रति हमारे संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
अवसर पर कॉलेज के उप-प्रधानाचार्य डॉ. नज़मुल इस्लाम, एनएसएस समन्वयक रूपम कुमार पाल, आरआईआईएम रांची की टीम डॉ. कविता, डॉ. विवेक रंजन और सीसीएल राजरप्पा एचआर हेड सीसीएल रामोजी प्रसाद मौजूद रहे।
शिविर के सफल आयोजन में आशीष नारायण, अरुणाभा दत्ता, पल्लव दास, नीलेश कुमार, असीम कुमार महतो, बागेश बिहारी, चंदन राज, अयानी नंदी, कोमल कुमारी, शिव कुमार, अभिमन्यु कुमार, पिनाकी रंजन दास, अमृत राज और सिकंदर कुमार ने योगदान दिया।
