44 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान 

रक्तदान से बचा सकते हैं किसी का अनमोल जीवन : महाप्रबंधक

रामगढ़: सीसीएल सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत  भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल में गुरुवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक अजय सिंह और उनकी पत्नी सुधा सिंह ने विधिवत फीता काटकर किया। इससे पूर्व उनके आगमन पर अस्पताल के कर्मियों ने बुके और मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया। शिविर में सीसीएल अस्पताल गांधीनगर की डॉ. अनीता कुमारी, डॉ. खुशबू शरण, लैब टेक्नीशियन दीपक चौधरी, सहायक लाल मोहन मुंडा, नीलम, अनुपमा, पूजा, जुनैद अंसारी, गुलशन कुमार के सहयोग से रक्त संग्रह किया गया।

वहीं अर्पिता महिला मंडल बरका-सयाल समिति अध्यक्ष सुधा सिंह की अगुवाई में मंडल की महिलाओं ने भी शिविर के सफल आयोजन में भागीदारी निभाई। शिविर में मंडल की चार महिलाओं समेत कुल 44 लोगों ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया। महाप्रबंधक के द्वारा रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अवसर पर महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे किसी को नया जीवन दे सकते हैं। कहा कि समाज में रक्तदान के प्रति और भी जागरूक बढ़ाने के लिए सभी को प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ्य व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान जरूर करना चाहिए, इससे शरीर की इम्ब्लयूनिटी बढ़ती है और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर रहता है।

मौके पर भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी कुमार राकेश सत्यार्थी, सीएमओ डॉ. अनूप कुमार टोप्पो, डॉ. मुशर्रफ अशरफ, डॉ. सुनील कुमार, केदार राम, गुरजीत, ललन प्रसाद, सतीश, कमलेश, स्नेहलता कुजूर, जितेंद्र, चैतन्य, किशोर, राहुल झा, गणेश साहू, केडी सरकार, बाबू दास, राजेंद्र मुंडा सहित अन्य मौजूद थे। 

By Admin

error: Content is protected !!