रामगढ़: पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत बिंजा पुल के निकट बुधवार की शाम एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी और एक वर्ष की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए रांची ले जाया गया है। वहीं बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित बोलेरो एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार मैक्लुस्कीगंज निवासी विकास गोप और उसकी पत्नी प्रीति देवी अपनी एक वर्षीय बच्ची के आंख का उपचार कराने के बाद बाइक (JH 09E 5595) पर पतरातू से वापस अपने घर लौट रहे थे। इस क्रम में बिंजा पुल से ठीक पहले एक पीले नंबर प्लेट की बोलोरो (JH O1EP 1581) ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाईक सवार विकाश गोप की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि पत्नी प्रीति देवी और उनकी एक साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे ईलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी पर मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। मामले वहीं मामले की सूचना पर पतरातु पुलिस घटनास्थल पहुंची। इस दौरान घटना से आक्रोशित लोगों ने शव उठाने से मना कर दिया और मुआवजे की मांग पर अड़ गए। हालांकि पुलिस के समझाने बुझाने के बाद लोग शांत हुए और पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रेत्तर करवाई में जुट गई। पुलिस बोलेरो को जब्त कर पतरातू थाना ले आई है।