ट्रेन के इंजन को पहुंची आंशिक क्षति

रामगढ़: पटना-रांंची वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आकर गुरुवार को एक भैंस की मौत हो गई। दुर्घटना हजारीबाग से बरकाकाना रेल रूट पर हुई है।  जहां कुजू और अरगड्डा स्टेशन के बीच पोल संख्या 123/3 के निकट रेल लाइन पर भैंस वंदे भारत ट्रेन की चपेट आ गई। जिससे ट्रेन के पहिये में फंसकर भैंस की मौत हो गई।

वहीं दुर्घटना इंजन को मामूली क्षति पहुंची। किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है। दुर्घटना के बाद ट्रेन 98 मिनट तक रूकी रही। यहां से चली ट्रेन तकरीबन 01:08 बजे बरकाकाना पहुंची और 10 मिनट बाद रांंची के लिए रवाना हुई।

बताया जाता है कि रेलवे लाइन के आसपास रहनेवाले ग्रामीण मवेशियों को चरने के लिए खुले में छोड़ देते हैं। ध्यान नहीं रखने के कारण मवेशी रेलवे ट्रैक पर आ जाते हैं। जिससे इस प्रकार की दुर्घटना घटती है।

By Admin

error: Content is protected !!