संसद में क्षेत्र के मजदूरों की आवाज बनेंगे जेपी पटेल : राजू यादव

उरीमारी (हजारीबाग): राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (इंटक) के क्षेत्रीय सचिव सह हजारीबाग कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजू यादव के नेतृत्व ने उरीमारी में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया। जिसमें हजारीबाग लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल को भारी बहुमत से जिताने की अपील की गई। 

इस दौरान बरका-सयाल एरिया के उरीमारी परियोजना स्थित बेस वर्कशॉप सहित बिरसा परियोजना पीट ऑफिस में सीसीएल कर्मियों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाया गया। सीसीएलकर्मियों से इंडिंया गठबंधन के प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की गई

जनसंपर्क के दौरान राजू यादव ने प्रत्याशी जेपी भाई पक्ष में वोट अपील करते हुए  कहा कि कांंग्रेस ही मजदूरों का दर्द समझती है। मजदूरों का ग्रेच्युटी का 200000 लाख मार्च 2018 से लागू हुआ है, जबकि अधिकारियों का मार्च 2017 से। इसके लिए हजारों मजदूर रिटायर हो कर बहुत दिनो से आशा लगाए बैठे हुए हैं। लेकिन कोल इंडिया प्रबंधन के कान में जूं नहीं रेंग रही है। कहा कि जय प्रकाश भाई पटेल संसद में क्षेत्र के मेहनतकश मजदूरों की आवाज बुलंद कर सकते हैं। इसलिए इंडिया गठबंधन के जय प्रकाश भाई पटेल को भारी मतो से विजयी बनना है। 

मौके पर बिरसा परियोजना सचिव लालू महतो, डॉ. जीआर भगत, एससी/एसटी/ ओबीसी काउंसिल के सचिव गणेश राम, दीपक विश्वकर्मा, टहल गोप, केसी डे, संजय सिंह,चरकू यादव, सताई राजभर, चंदू जैसवाल, भोला यादव, सतीश कुमार, अली हसन खान, राजकुमार सिंह, दीपक यादव, सुधानी देवी, अनिता कुमारी, शांति देवी, रूदानी देवी, श्याम कुमार सिंह, यादव, संजय यादव सहित सैकड़ों श्रमिक उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!