रामगढ़: जिले में सुशासन सप्ताह के अवसर पर “प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम का आयोजन 19 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक किया जा रहा है। इस क्रम में शनिवार को रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड स्तरीय शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का निरीक्षण जिला स्तर से प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी  निशा कुमारी सिंह द्वारा किया गया। शिविर का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मांडू, अंचल अधिकारी मांडू सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

शिविर के दौरान आम नागरिकों से विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए, जिनका निराकरण संबंधित विभागों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सरकार के विभिन्न विभागों की सक्रिय भागीदारी एवं समन्वय से सुशासन को सुदृढ़ करना तथा केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। शिविर में आधार कार्ड निर्माण एवं आधार से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु विशेष आधार काउंटर की व्यवस्था की गई। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों द्वारा अपनी-अपनी सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।

By Admin

error: Content is protected !!