Cantonment Board Ramgarh launched encroachment removal campaignCantonment Board Ramgarh launched encroachment removal campaign

रामगढ़: छावनी परिषद रामगढ़ ने मंगलवार को शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान सुभाष चौक, गुरूद्वारा रोड, लोहार टोला रोड, बस पड़ाव सहित शहर के मेन रोड पर फुटपाथ की दुकानों को हटाया गया।

अभियान का नेतृत्व नियुक्त मजिस्ट्रेट सहायक अभियंता पथ प्रमंडल रवि मुंडू ने किया। उन्होंने बताया कि त्योहारों को देखते हुए साफ-सफाई की जा रही है और फुटपाथ पर की अस्थाई दुकानों को हटाया जा रहा है। जिससे शहरवासियों को पर्व के दौरान परेशानी न उठानी पड़े।

वहीं अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान शहर के फुटपाथ दुकानदारों में अफरातफरी का माहौल रहा। जहां अभियान के तहत कई फुटपाथ की अस्थाई दुकानों को उजाड़ दिया गया, वहीं अभियान की भनक लगते ही कई लोग सामान समेट निकल गये। छावनी परिषद के कर्मचारी ट्रैक्टर के माध्यम से सामान उठाकर साथ ले गए। अभियान में बड़ी संख्या में  पुलिस के जवान शामिल रहे।

By Admin

error: Content is protected !!