रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत भुरकुंडा मेन रोड पर काली मंदिर के निकट एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस दौरान एक बाइक भी चपेट में आ गई। दुर्घटना में स्कूटी सवार महिला के सिर में गंभीर चोट आई है। जबकि बाइक सवार मामूली रूप से घायल हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार पतरातु बस्ती निवासी आशा सिंह पति राजेंद्र सिंह (40 वर्ष) अपनी बेटी के साथ स्कूटी (जेएच 01 ईजे 2290)पर भुरकुंडा से शॉपिंग कर वापस पतरातू लौट रही थी। इस क्रम में भुरकुंडा काली मंदिर के समीप पीछे से आ रही स्पीड ब्रेकर के पास ऑल्टो कार (जेएच 05 एई 2522) ने स्कूटी को टक्कर मार दी।जिससे स्कूटी सवार आशा सिंह गिरकर घायल हो गई। उनके सिर में काफी चोट लगी।
स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल महिला को भुरकुंडा हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया और एक्स-रे कराने की सलाह दी गई। वहीं कार और स्कूटी की टक्कर के दौरान चपेट में आई काले रंग की बाइक (डब्लूबी 34 एजे 9529) पर सवार युवक को हल्की चोट लगी है।