Cardinal Telesphore P Toppo passes awayफाइल फोटो कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो

रांंची: कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का बुधवार की शाम मांडर के कॉन्सटेंट लीवेंस अस्पताल में निधन हो गया। वे 84 वर्ष के थे। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उनकी हृदय गति अप्रत्याशित रूप से धीमी होती जा रही थी। इलाज के क्रम में बुधवार की शाम तकरीबन 03:45 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से झारखंड के मसीही समुदाय में शोक व्याप्त है।

यह भी पढ़ें – ढाई लाख की लूट के मामले में हथियार समेत तीन गिरफ्तार

बताते चलें कि बिशप कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का जन्म 15 अक्टूबर 1939 में गुमला में हुआ था। मसीही समाज के रांची महाधर्माध्यक्ष तेलेस्फोर पी टोप्पो 2018 में सेवानिवृत्त हुए थे। 

By Admin

error: Content is protected !!