Casting the roof of Hanuman temple in BhurkundaCasting the roof of Hanuman temple in Bhurkunda

जय श्री राम – जय हनुमान के जयकारे से गूंजायमान हुआ भुरकुंडा

रामगढ़:  भुरकुंडा बाजार स्थित खोपड़िया बाबा प्राचीन इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार सुंदरीकरण को लेकर गुरुवार को छत ढलाई की गयी। विधिवत पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़कर छत ढलाई का कार्य शुरू हुआ।

अवसर पर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव रौशन लाल चौधरी और वयोवृद्धा सामाजसेवी फूलझरी देवी ने संयुक्त रूप से पहली कढ़ाही डाली। इस दौरान भुरकुंडा बाजार  क्षेत्र जय श्री राम और जय हनुमान के जयकारे से गूंज उठा। अवसर पर भंडारे का भी आयोजन हुआ। जहां देर शाम तक श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में मुखिया प्रदीप मांझी, विनय सिंह चौहान, सतीश मोहन मिश्रा, धर्मनाथ राम, सांसद प्रतिनिधि योगेश दांगी, जगतार सिंह,  युगल किशोर पांडे, मुखिया व्यास पांडे, विनय मिश्रा, पंसस प्रतिनिधि रोबिन मुखर्जी, विधायक प्रतिनिधि राजू पांडेय, विश्वरंजन सिन्हा, संतोष मिश्रा, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, आदित्य करमाली, बुधन गोस्वामी, गुलाब मिश्रा, विजय मिश्रा, सुखबीर सिंह, अशोक तिवारी, मनोज लाल, उमेश प्रसाद, राजाराम  नंदकिशोर मिश्रा, ओमप्रकाश गुप्ता, अभिषेक मिश्रा,  संजय गोस्वामी, अमित शर्मा, अनामिका श्रीवास्तव, शीला शर्मा, रीना मिश्रा, प्रीती कुमारी, कुल्लू मिश्रा, अप्पू, उपेंद्र सिंह, नंदू राम, रूपेश दूबे, सहित कई श्रद्धालु शामिल रहे।

By Admin

error: Content is protected !!