रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत पटेलनगर पंचायत के चपरासी टोला के निकट बिजली पोल में प्रवाहित करंट की चपेट में आकर मंगलवार को एक मवेशी की मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर बारिश थमने के बाद सन्नी मोटर पार्ट्स दुकान के सामने पोल में बिजली प्रवाहित हो रहा था। इस क्रम में एक मवेशी पोल से सटते ही करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। आननफानन में बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली आपूर्ति रुकवाई गई। वहीं मृत मवेशी का उठाव कर अंतिम संस्कार कर दिया गया। मवेशी चपरासी क्वार्टर निवासी सुधीर प्रसाद का बताया जाता है।

मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के दौरान किसी प्रकार से उक्त पोल में करंट प्रवाहित हो जाता है। विभाग को जानकारी देकर मरम्मती कराने को कहा गया है।

By Admin

error: Content is protected !!