रामगढ़: सीसीएल अरगड्डा प्रक्षेत्र के सिरका परियोजना कार्यालय में बुधवार को सीबीआई ने घूसखोरी में सेफ्टी ऑफिसर को पकड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार सिरका कोलयरी में कार्यरत मैकेनिकल फीटर जगदीश तांती ने इंक्वारी सेटअप करने के एवज में सेफ्टी ऑफिसर राजेंद्र प्रसाद द्वारा 10 हजार रिश्वत मांगे जाने कि शिकायत सीबीआई से की थी। बताया कि एक मामले में उसपर लगे आरोप से मुक्त करने के लिए घूस मांगा जा रहा था।
शिकायत का सत्यापन करते हुए सीबीआई की 14 सदस्यीय टीम ने अभियान चलाया। इस क्रम में सेफ्टी ऑफिसर को घूस लेते गिरफ्तार किया गया। अभियान बुधवार दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक चला।
