रामगढ़: सीसीएल अरगड्डा एरिया के गिद्दी ‘ए’ परियोजना में फिर सीबीआई की रेड पड़ी है। इस बार परियोजना कार्यालय के साथ ही रोड सेल से जुड़े तीन लोगों के आवास पर भी छानबीन की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की 20 सदस्यीय टीम ने गुरुवार को सुबह 10 बजे एक साथ चार जगहों पर छापेमारी की। गिद्दी ‘ए’ परियोजना कार्यालय के साथ-साथ रोड सेल के कांटा बाबू प्रकाश महली, लिपिक मुकेश कुमार और सेल संचालन समिति के आशीष करमाली के घर पर छापा पड़ा है। इस क्रम में कांटा बाबू प्रकाश महली के घर से सीबीआई ने दो बड़े बैग जब्त किए हैं। हालांकि बैग में क्या है यह साफ नहीं हो सका है।
बताते चलें कि इससे पूर्व सीबीआई ने बीते छह मार्च को भी गिद्दी ‘ए’ परियोजना में छापेमारी की थी। तीन माह के अंतराल पर गिद्दी ‘ए’ परियोजना में दूसरी बार सीबीआई की रेड से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मामला रोड सेल में हेराफेरी और रुपयों के बंदरबांट से जुड़ा बताया जाता है। चर्चा है कि सीसीएल के रोड सेल में बड़े पैमाने पर हेराफेरी कर रुपयों का बंदरबांट किया जाता है। जिसे लेकर सीबीआई को पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं। खबर लिखे जानें तक सीबीआई की छानबीन जारी थी।