रामगढ़: जिले के सीसीएल अरगड्डा प्रक्षेत्र के गिद्दी ‘ए’ परियोजना में गुरुवार को सीबीआई ने छापा मारा। जिसके बाद से परियोजना में हड़कंप सा मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम गुरुवार की सुबह गिद्दी ‘ए’ परियोजना के खदान पहुंची। जहां मौजूद अधिकारियों और स्टाफ को साथ लेकर टीम गिद्दी ‘ए’ परियोजना पहुंची।

इस दौरान कार्यालय में मौजूद लोगों से पूछताछ करते हुए उनका मोबाइल चेक किया गया। इसके उपरांत सीबीआई की टीम ने कार्यालय के कैंपस में कई अधिकारियों और स्टाफ को बैठाकर गहन पूछताछ शुरू की। जिसमें परियोजना के वरीय अधिकारी, कर्मचारी और रोड सेल से जुड़े लोगों से पूछताछ की जानकारी मिल रही है। खबर लिखे जाने तक पूछताछ जारी रही। फिलहाल आधिकारिक तौर पर कुछ भी साफ नहीं हो सका है। 

बताया जाता है कि बीते 27 फरवरी को सीसीएल अरगड्डा प्रक्षेत्र के रेलीगढ़ा परियोजना में रोड सेल में भ्रष्टाचार को लेकर और कांटाघर में हेरफेरी को लेकर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की थी। इधर, आज गुरुवार को गिद्दी ‘ए’ कोलयरी में भी सीबीआई ने दबिश दे दी है। चर्चा है कि रोड सेल को लेकर गहन जांच पड़ताल और पूछताछ की जा रही है।

By Admin

error: Content is protected !!