रामगढ़: सौंदा ‘डी’ वर्कर्स क्लब दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन रविवार को सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक अजय सिंह ने किया। इसके साथ ही प्रतिमा का पट खोल दिया गया। इससे पूर्व उनके आगमन पर पूजा समिति ने ढोल-बाजे के साथ मुख्य अतिथि महाप्रबंधक अजय सिंह, सौंदा ‘डी’ परियोजना पदाधिकारी कैलाश कुमार, उरीमारी परियोजना पदाधिकारी दिलीप कुमार, भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी कुमार राकेश सत्यार्थी, करमा परियोजना पदाधिकारी रामेश्वर मुंडा सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया। इसके उपरांत महाप्रबंधक अजय सिंह ने विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया और मां दुर्गा का दर्शन कर मंगलकामना की। अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि सौंदा ‘डी’ में दुर्गा पूजा में कई बार शामिल होने का मुझे अवसर मिला है। यहां के लोगों का स्नेह मुझे खींच लाता है। मां दुर्गा सभी के जीवन में सुख-शांति और समृद्धि लाए।
अवसर पर पूजा समिति सचिव संजय यादव, कोषाध्यक्ष सुरेश खरवार, विंध्याचल बेदिया, वासुदेव साव, दशरथ कुर्मी, अशोक गुप्ता, रमाकांत दुबे, अशोक शर्मा, संजय शर्मा, दीपक सिंह, संजय मिश्रा, सुशील सिंह, राजगिरी चौधरी, सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे।