रामगढ़:  फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 4.0 कार्यक्रम के तहत सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक कार्यालय परिसर से दौड़ का आयोजन किया गया। इस मौके पर सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक (संचालन) बिनोद कुमार ने दौड़ में शामिल प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ महाप्रबंधक कार्यालय से शुरू होकर दस नंबर माइंस से वापस महाप्रबंधक कार्यालय पहुंच समाप्त हुई।

अवसर पर महाप्रबंधक संचालन बिनोद कुमार ने कहा कि रनिंग एक बिल्कुल साधारण सा वर्कआउट है, लेकिन इससे हमारे शरीर को बड़े फायदे होते हैं. रनिंग से न सिर्फ हमारी हड्डियां और मांसपेशियां मजबूत होती हैं, बल्कि ये बढ़ते वजन को कंट्रोल रखने और दिल की सेहत की लिए भी फायदेमंद है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक संचालन बिनोद कुमार, एसओ ईएंडएम अमरेंद्र कुमार, एसओपी अजय कुमार, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक देवव्रत गुप्ता, नोडल ऑफिसर सीएसआर रोमित, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एन के सिंह, विंध्याचल बेदिया, रामनरेश सिंह, बासुदेव साव, अशोक गुप्ता, अर्जुन सिंह, संजय शर्मा, देवेंद्र सिंह, बृजकिशोर राम, संजय मिश्रा, जेपीएन सिन्हा, हरिनाथ महतो, गणेश राम, अजीत कुमार, संजय यादव, डॉ जी आर भगत सहित कई अधिकारी, कर्मचारी, क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य, क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्य, क्षेत्रीय सुरक्षा समिति सदस्य, संयुक्त सलाहकार समिति सदस्य शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!