भुरकुंडा परियोजना के कर्मचारियों को जल्द प्रोमोशन देने की मांग की
रामगढ़: भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ बरका-सयाल प्रक्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को महाप्रबंधक अजय सिंह से मुलाकात की। जिसमें बीते दिनों मुंबई में केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी द्वारा सम्मानित किए जाने पर महाप्रबंधक को पुष्प गुच्छ देकर बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही बिरसा परियोजना को फाइव स्टार रेटिंग मिलने पर हर्ष जताया गया।
वहीं महाप्रबंधक से बातचीत के क्रम में संघ के प्रतिनिधिमंडल ने भुरकुंडा परियोजना में सभी कर्मचारियों का प्रोमोशन जल्द से जल्द करने की मांग की। जिसपर महाप्रबंधक ने आश्वास्त करते हुए कहा कि भुरकुंडा परियोजना के कर्मचारियों को जल्द ही प्रोमोशन दिया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के महामंत्री शशिभूषण सिंह, क्षेत्रीय सचिव शंभू प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष श्रीकांत गुप्ता, भुरकुंडा शाखा सचिव अनिल पासवान, सह सचिव सुरेंद्र तिवारी शामिल थे।