उरीमारी (हजारीबाग): भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियारी कर्मचारी संघ के तत्वाधान में रविवार को उरीमारी परियोजना के एसी कैंटीन के समक्ष मजदूरों के साथ पिट मीटिंग की गई। जिसकी अध्यक्षता उरीमारी शाखा अध्यक्ष सुधीर सिंह और संचालन सुभाष ओझा ने किया। 

पिट मीटिंग में सीसीएल कोलयारी कर्मचारी संघ के महामंत्री शशि भूषण सिंह, बरका-सयाल क्षेत्रीय अध्यक्ष हरिनाथ महतो, सचिव शम्भू प्रासद सिंह, कोषाध्यक्ष श्रीकांत गुप्ता, भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री शिव शंकर सिंह मौजूद रहे। वक्ताओं ने आठ सूत्री मांगों को लेकर 24 जुलाई से 17 सितंबर तक चलाए जा रहे कोल इंडिया स्तरीय आंदोलन को लेकर मजदूरों के समक्ष अपनी बातें रखीं। कहा गया कि मजदूर हित में संघर्ष जारी रहेगा और सभी आठ मांगों को पूरा कराया जाएगा।

मौके पर सरदार पाल सिंह, कामेश्वर मेहता, संतोष कुमार, मृत्युजय आलम, तेज नारायण साहू, रोशन महतो, कामदे मुंडा, राजेंद्र गंझू , सुरेंद्र यादव सहित कई श्रामिक उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!