रामगढ़: भारतीय मजदूर संघ के तत्वावधान में आठ सूत्री मांगों को लेकर 24 जुलाई से 17 सितंबर कोल इंडिया स्तरीय आंदोलन जारी है। इस क्रम में भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ने शुक्रवार को भुरकुंडा परियोजना के बांसगढ़ा माइंस पर मजदूरों के साथ पिट मीटिंग की। जिसकी अध्यक्षता भुरकुंडा शाखा अध्यक्ष नौशाद आलम और सचिव अनिल पासवान ने किया।

इस दौरान सीसीएल कोलयारी कर्मचारी संघ के महामंत्री शशि भूषण सिंह, बरका-सयाल संगठन मंत्री जेपी अग्रवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष हरिनाथ महतो, सचिव शंभू प्रासद सिंह, शाखा अध्यक्ष नौशाद आलम सहित अन्य वक्ताओं ने सभी आठ सूत्री मांगों पर बिंदुवार अपनी बातें रखीं। कहा गया कि कोल इंडिया प्रबंधन को मजदूर हित में इन सभी आठ सूत्री मांगों को पूरा करना होगा। 

मौके पर ललन प्रासद, सत्यानारायण गुप्ता, अर्जुन कुमार, सुरेंद्र तिवारी, दिनकर कुमार सिंह, बिनोद साव, भाभोग्रही महांतो, नीरज महांतो, राजकुमार, दुग्धेश्वर महतो, आरिफ हुसैन, बद्री तुरी, उपेंद्र सिंह सहित कई श्रमिक उपस्थित थे।

इन आठ मांगों पर जारी है आंदोलन 

1• कोल इंडिया, सिंगरेनी, नैवेली कंपनियों को बचाओ।
2• कंपनी कर्मियों द्वारा न्यूनतम 50% उत्पादन सुनिश्चित किया जाए।
3• ठिका/आउटसोर्सिंग कर्मियों को एचपीसी वेतन भुगतान, नि:शुल्क चिकित्सा, किराया मुक्त आवासीय व्यवस्था, सीएमपीएफ में खाता सुनिश्चित किया जाए।
4• सभी कंपनियों में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल स्थापित किया जाए।
5• सीएमपीएफ में 100% ऑनलाइन प्रणाली लागू कर पेंशनरों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाए।
6• दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा संबंधित सख्त कदम उठाया जाए।
7•कंपनियों में बढ़ते प्रदूषण को रोका जाए
8• यूनियन सदस्यता सत्यापन में एकरूपता लाया जाए, प्रबंधन का पक्षपात रूप बंद हो और प्रशासनिक सुधार हो।

By Admin

error: Content is protected !!