रामगढ़: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के डायरेक्टर टेक्निकल (ऑपरेशंस) चंद्रशेखर तिवारी ने शनिवार को बरका-सयाल प्रक्षेत्र का दौरा किया। उनके आगमन पर महाप्रबंधक कार्यालय में महाप्रबंधक अजय सिंह ने शॉल और श्रीफल देकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान अधिकारियों के बीच बातचीत हुई।
अवसर पर डायरेक्टर टेक्निकल (ऑपरेशंस) चंद्रशेखर तिवारी और महाप्रबंधक अजय सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने न्यू बिरसा परियोजना का जायजा किया। इसके उपरांत वे भुरकुंडा परियोजना के बलकुदरा माइंस गये। जहां उन्होंने बलकुदरा खुली खदान सहित निर्माणाधीन सीसीएल ईको पार्क (कायाकल्प वाटिका) और सोलर पावर प्लांट का जायजा लिया और कई दिशा-निर्देश दिए। मौके पर भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी कुमार राकेश सत्यार्थी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
