रामगढ़: सेंट्रल कोलफिल्ड लिमिटेड के नये सीएमडी निलेंदू कुमार सिंह शनिवार को सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र का दौरा किया। सीएमडी के बरका-सयाल महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचे पर महाप्रबंधक अजय सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके साथ ही सीएमडी और महाप्रबंधक ने प्रक्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं का जायजा लिया।
सीएमडी निलेंदू कुमार सिंह उरीमारी परियोजना, बिरसा परियोजना, न्यू बिरसा परियोजना, नवनिर्मित सीएचपी साइलो, सयाल डी कोलियरी पहुंचे। जहां सीएमडी ने कोयला उत्पादन, संप्रेषण और सेफ्टी को लेकर परियोजना के अधिकारियों से जानकारी ली। साथ ही कई महत्वपूर्ण दिशानिर्देश भी दिए। वहीं उन्होंने सुरक्षित रूप से कोयला उत्पादन पर जोर दिए। सीएमडी स्थानीय अधिकारियों से परियोजना से संबंधित समस्याओं से भी अवगत हुए और समस्याओं के यथाशीघ्र समाधान भरोसा भी दिलाया।
यहां से सीएमडी बरका-सयाल महाप्रबंधक कार्यालय लौटे। जहां उन्होंने प्रक्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक कर कई दिशानिर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक अजय सिंह, एसओएम ईएंडएम अमरेंद्र कुमार, बिरसा पीओ डी. शिवादास सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।