रामगढ़: सीसीएल सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों ने बुधवार को अरगड्डा प्रक्षेत्र अंतर्गत खदानों में सुरक्षा का जायजा लिया। सेफ्टी बोर्ड सदस्यों में संजय कुमार चौधरी, निर्गुण महतो और शशि भूषण सिंह शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने गिद्दी सी और गिद्दी ए में ओपन कास्ट खदान में सुरक्षा उपकरणों की स्थिति, मशीनों के रखरखाव, खदान आने जाने के रास्ते का निरीक्षण किया। वहीं सुरक्षा संबंधी बुक को भी जांच की गई।

निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों से परियोजना पदाधिकारी को अवगत कराया गया। साथ ही कमियों को दूर करने हेतु सुझाव भी दिए गए।  वही हल्के वाहनों के साथ हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए खान में हल्के वाहन के लिए अलग रास्ता देने, हल्के वाहनों पर ऊंचा लाल झंडा लगाने और वाहन चालकों को आवागमन संबंधी दिशानिर्देश देने की बात कही गई। 

इसके उपरांत सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों ने अरगड्डा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार झा से मुलाकात कर सुरक्षा से संबंधित कर्मियों से अवगत कराया। जिस पर महा प्रबंधक ने शीघ्र कार्रवाई कर सुरक्षा संबंधी कर्मियों को दूर करने का आश्वासन दिया गया ।

निरीक्षण के दौरान परियोजना पदाधिकारी, अभियंता, सुरक्षा पदाधिकारी सहित सीकेएस क्षेत्रीय अध्यक्ष मदन कुमार, क्षेत्रीय सचिव रणधीर कुमार सिंह, सुरक्षा सदस्य संजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, सूरज चंद गोस्वामी, सिरका सचिव विश्वनाथ सिंह, संयुक्त सचिव मधुसूदन सिंह, रविंद्र पंडित, सुनील कुमार और अन्य मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!