रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल सौंदा और सेंट्रल सौंदा में आए दिन मवेशियों की चोरी हो रही है। जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने शनिवार को रोष प्रकट करते हुए नाराजगी जताई। स्थानीय लोगों ने बताया कि मवेशी चोरों ने विगत एक माह में दो दर्जन से ज्यादा गाय और बाछी की चोरी कर ली है। हालिया दिनों में मवेशी चोरी की घटनाएं बेतहाशा बढ़ गई हैं। मध्यम और छोटे आकार की गाय-बाछी को निशाना बनाया जा रहा है। छोटे पिकअप वाहनों पर मवेशियों को ले जाया जा रहा है। कुछेक वारदात सीसीटीवी में कैद भी हुई हैं।
बताया गया कि बीते 26 अगस्त को रात तकरीबन 10 से 11:30 स्थानीय ओम प्रकाश मेहता की एक गाय और एक बाछी चोरी कर ली गई है। इससे पूर्व 2020 में भी इनकी गाय चोरी हुई थी। तब भुरकुंडा ओपी में आवेदन दिया गया था। पुलिस चोरों को पकड़ने और चोरी रोकने में नाकाम रही। वहीं बीते 27 अगस्त को अवधेश रजक की दो बाछी और एक बछड़ा चोरी कर लिया गया। इसके पहले 07 जुलाई को भी इनकी बाछी चोरी हुई थी। 07 जुलाई को ही सेंट्रल सौंदा में विनोद यादव, संजय सोनी और रीता देवी की बाछी चोरी कर ली गई। बीते एक अगस्त को सेंट्रल सौंदा के मिथलेश पासवान की बाछी चोरी कर ली गई। इसके अलावा कई अन्य लोगों के मवेशी भी चोरी हुए हैं।
वहीं ओपी में शिकायत दर्ज कराने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि एक अरसे पहले तक लोग मवेशी चोरी होने पर भुरकुंडा ओपी में आवेदन देते थे। लेकिन मवेशी चोर न कभी पकड़े गए और न पुलिस मवेशियों का कभी पता लगा सकी। बताया गया कि सीसीएल क्षेत्र होने के कारण मवेशियों को रखने की समुचित व्यवस्था नहीं है। लोग घरों के आसपास ही मवेशियों को रखते हैं। इधर, मवेशी चोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। अब जिला प्रशासन से चोरों की गिरफ्तारी और चोरी पर अंकुश लगाने की मांग की जाएगी।
रोष प्रदर्शन करनेवालों में रेवली देवी, विनोद कुमार, शिवदानी यादव, सुनील कुमार, अजय यादव, जीतू यादव, संजय प्रसाद सोनी, राहुल सिंह, छोटेलाल, गोलू कुमार, पिंटू कुमार सहित अन्य शामिल थे।