रामगढ़: सीसीएल के केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना में ड्यूटी के दौरान एक कर्मी की तबियत बिगड़ने और इलाज के दौरान मौत का मामला प्रकाश में आया है। मृतक परमेश्वर राम (55 वर्ष) रिगर ग्रेड थर्ड के मजदूर थे और कर्मशाला के फाउंड्री शॉप में कार्यरत थे। कयास लगाया जा रहा है कि उनकी मौत ब्रेन हेमरेज की वजह से हुई है।

बताया जाता है कि सोमवार को सुबह पाली की ड्यूटी के दौरान बुश की चिपिंग करने के क्रम में परमेश्वर राम चक्कर खाकर गिर गए। सहकर्मी आनन-फानन ने उन्हें बरकाकाना सीसीएल अस्पताल ले गये। जहां से उन्हें सीसीएल अस्पताल नई सराय भेज दिया गया। परमेश्वर राम की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया। यहां से उन्हें सैंमफोर्ड अस्पताल रांची ले जाया गया। जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।

इधर केंद्रीय कर्मशाला के सभागार में नौकरी और मुआवजे को मांग को लेकर महाप्रबंधक के साथ मृतक के परिजनों और प्रबुद्ध लोगों के बीच वार्ता हुई। जिसमें महाप्रबंधक प्रवीण कुमार ने मृतक के आश्रितों हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। साथ ही जल्द से जल्द सभी कागजी प्रक्रिया पूरी कर मृतक के बेटे को नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया। साथ ही निर्धारित मुआवजा भी 24 घंटे के भीतर उपलब्ध कराने की बात कही।

वार्ता के उपरांत केंद्रीय कर्मशाला में परिसर में अधिकारियों कर्मचारियों सहित क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों ने दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की। मौके पर नैयर जाफरी, नेपाल विश्वकर्मा, खिरोधर महतो, शिवसागर सिंह, उदयप्रताप नारायण सिंह, मुजफ्फर हुसैन, हमीद अंसारी, गीता देवी, विजय बेदिया, तैयब अंसारी, राजेश बेदिया, दिवाकर बेदिया सहित कई लोग मौजूद थे।

 

By Admin

error: Content is protected !!