उरीमारी: ओपी क्षेत्र अंतर्गत उरीमारी-बड़कागांव मुख्य मार्ग पर जरजरा मोड़ के निकट रविवार को सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव पाया गया। वहीं पास ही सड़क पर एक बाइक खड़ी पाई गई। जो मृतक की बताई जाती है। मृतक की पहचान पोटंगा पंचायत के बरटोला निवासी सुखदेव पिता मूटरा मांझी के रूप में हुई। मृतक सीसीएल के बिरसा परियोजना में कार्यरत था।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर लगभग 2 बजकर 45 मिनट पर राहगिरों ने पुलिस को सड़क किनारे शव पड़े होने की सूचना दी। जिसपर उरीमारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन करते हुए शव और बाइक को कब्जे में लेकर ओपी ले आई। मृतक की शिनाख्त होने पर परिजनों को इसकी सूचना दी गई। उरीमारी ओपी पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुखदेव मांझी मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे थे और रिनपास, रांची से उनका इलाज चल रहा था।
फिलहाल मौत की वजह साफ नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ तौर पर कुछ कहा जा सकेगा।