मजदूरों को बेहतर 11 वां वेतन समझौता दिलाने का प्रयास करेगा एटक: रमेन्द्र कुमार

रामगढ़:  यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन कार्यालय, भुरकुंडा में अध्यक्ष कॉमरेड शत्रुध्न महतो की अध्यक्षता में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन की केंद्रीय कार्यकारणी समिति की बैठक रविवार को हुई।

बैठक में यूनियन सदस्यता बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही जिन शाखा, एरिया रीजनल कमेटियों का सम्मेलन नहीं हुआ है, वहां तीन माह के अंदर सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया। 

बैठक के दौरान एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह यूनियन के महामंत्री और JBCCI सदस्य रमेन्द्र कुमार ने कहा कि 11 वां JBCCI की बैठक आगामी 18 अप्रैल को कोलकाता में होनी है, जिसमें एटक हरसंभव कोयला मज़दूरों को एक बेहतर और सम्मानजनक समझौता करने में अग्रणीय भूमिका निभाएगा। उन्होंने आगे यह भी कहा कि बैठक में कोयला मज़दूरों के भत्ता और अन्य सामाजिक सुरक्षा और अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। 

यह भी पढ़ें-अडानी इंटरप्राइजेज के खिलाफ ग्रामीणों के आंदोलन में पहुंचे पूर्व सांसद

बैठक में केंद्रीय सचिव, अशोक यादव, नरेश मंडल, बिनोद बिहारी पासवान, रामजी साह, यूनियन के उपाध्यक्ष, लखन लाल महतो, बिंध्याचल, सुरेश प्रसाद, जेपीएन सिन्हा, प्रेम कुमार, अरबिंद शर्मा, विकास कुमार, अनुज कुमार, महादेव मांझी, बिनोद मिश्रा, सुदेश प्रसाद, ललित नारायण, सुशील सिन्हा, कर्मा मांझी, राजेन्द्र प्रसाद, पप्पू कुमार, पंकज कुमार सिह, नंदू यादव, विजय शेखर, सन्यासी नायक, तुलसी साव, मो. शरीफ, एन.डी पांडेय, रघुनाथ प्रसाद, विपिन कुमार, शिशिर कुमार, नवीन विश्वकर्मा, बलराम नायक, आफताब आलम, गुरुप्रसाद हाजरा, रवि कुमार, लव कुमार, सुनील सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!