रामगढ़: झारखंड विधानसभा की पुस्तकालय विकास समिति के रामगढ़ जिले के दौरे के दौरान मंगलवार को समिति की सभापति अपर्णा सेन गुप्ता ने जिला समाहरणालय सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो सहित जिले के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो द्वारा माननीय सभापति अपर्णा सेन गुप्ता एवं बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो का स्वागत पौधा देकर किया गया।
बैठक के दौरान सभापति द्वारा बताया गया कि साधारण वर्ग के बच्चों को शिक्षा से जोड़ते हुए उनके विकास में योगदान देने के उद्देश्य से सरकार पंचायत स्तर से जिला स्तर तक पुस्तकालय उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। इस दौरान ग्रामीण विकास विभाग के समीक्षा के क्रम में सभापति ने उप विकास आयुक्त से जिले में बाबा साहब अंबेडकर आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा सहित अन्य योजना की जानकारी ली।
अधिकारियों द्वारा बताया गया कि अंबेडकर आवास योजना के तहत आवासों को स्वीकृति कर कार्य किये जा है। साथ ही मनरेगा के तहत जिले में कई कार्य किए जा रहे हैं। वहीं बताया कि पेयजल विभाग द्वारा वर्तमान में पेयजल आपूर्ति की चार योजनाएं संचालित है जिन्हें 2024 तक पूर्ण करने का लक्ष्य प्राप्त है। चापानल की मरम्मत एवं शौचालय निर्माण का कार्य भी किया जा रहा है।
शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई की इस वर्ष सभी विद्यालयों में बच्चों को पुस्तक उपलब्ध करा दी गई है साथ ही बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सरकारी विद्यालयों में चारदिवारी निर्माण का कार्य किया जा रहा है।
जिला खनन विभाग संबंधित कार्यों की समीक्षा क्रम में सभापति ने जिले में संचालित बालू घाटों की जानकारी ली। इस संबंध में खनन निरीक्षक द्वारा जिले में चिन्हित बालू घाटों, जिला सर्वे रिपोर्ट के संबंध जानकारी दी गई साथ ही उनके द्वारा अवैध रूप से हो रहे बालू के उठाओ पर की जा रही कार्रवाई की भी जानकारी दी गई।
बैठक के दौरान सभापति अपर्णा गुप्ता ने कई अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिए। मौके पर जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं अधिकारियों, कार्यपालक अभियंताओं सहित अन्य उपस्थित थे।