Chaiti Chhath fasting begins with KharnaChaiti Chhath fasting begins with Kharna

सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्यदेव को दिया जाएगा अर्घ्य

रामगढ़: चार दिवसीय चैती छठ महापर्व पर आज रविवार को खरना के साथ व्रतियों का 36 घंटे का उपवास शुरू हो गया। खरना के दिन व्रतियों ने नदी-तालाब में स्नान किया। घरों में आम की लकड़ी पर खीर का प्रसाद बनाकर छठ माता को भोग लगाया। वहीं श्रद्धालुओं ने भी छठ व्रतियों के घर जाकर प्रसाद ग्रहण कर मंगलकामना की।

Chaiti Chhath fasting begins with Kharna

कल सोमवार को दउरा के साथ छठ व्रती नदी और तालाब के घाट पर पहुंचेंगे। जहां अस्ताचलगामी भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य देंगे। वहीं मंगलवार को अहले सुबह उदीयमान सूर्यदेव को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय महापर्व चैती छठ संपन्न हो जाएगा।

चैती छठ महापर्व को लेकर छठ घाटों की साफ सफाई और रौशनी की व्यवस्था की जा रही है। भुरकुंडा के नलकारी नदी के निकट स्थिति छठ मईया और सूर्य मंदिर को सजाया गया है। छठ पूजा समिति के लोग छठ व्रतियों की सुविधाओं को लेकर तैयारियों में तत्परता से जुटे हुए हैं।

By Admin

error: Content is protected !!