रांची: सूबे के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बुधवार की शाम राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को इस्तीफा सौंप दिया। वहीं हेमंत सोरेन ने नयी सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है। इस दौरान कांंग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव, माले विधायक विनोद कुमार सिंह मौजूद रहे। 

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के इस्तीफा देने के बाद हेमंत सोरेन के तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। वे जल्द ही राज्य के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। बताते चलें कि जमीन घोटाले से संबंधित मनी लाउंड्रिंग मामले में पांच महीने बाद जेल से जमानत पर रिहा हुए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फिर से राज्य की कमान संभालेंगे।

इससे पूर्व बुधवार को हेमंत सोरेन के आवास पर गठबंधन दलों के विधायकों बैठक हुई। बताया जाता है कि बैठक में हेमंत सोरेन को फिर से मुख्यमंत्री बनाने पर सहमति बनी है।

By Admin

error: Content is protected !!