लक्ष्य को पूरा करने के लिए तत्परता से करें काम : अबु इमरान
चतरा : उपायुक्त अबु इमरान ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारियों के साथ ज़ूम वीडियो मीटिंग कर विकास योजनाओं का जायजा लिया।
इस दौरान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कृषि सुखाड़ राहत योजना, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना,मुख्यमंत्री पशुधन योजना आदि अन्य योजनाओं के प्रगति का प्रखंडवार उन्होंने समीक्षा की।
उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा कि वे लक्ष्यानुरूप सेवाभाव के साथ कार्य करें। योजनाओं का लाभ देने के लिए वे ज्यादा से ज्यादा आवेदन प्राप्त करें साथ ही उन आवेदनों का डेटा इंट्री भी ससमय कराएं ताकि निर्धन जरूरतमंदों को ससमय लाभ की राशि डीबीटी के माध्यम से प्राप्त हो सके।
बैठक के क्रम बात उभर कर सामने आई कि दिन में सर्वर की धीमी गति के कारण आवेदनों की डेटा एंट्री धीमी है। इसपर उपायुक्त ने निर्देश दिया कि संध्या में जब सर्वर की गति तेज हो उस समय सेवाभाव के साथ कार्य करें तभी जरूरतमंदों को समय पर लाभ प्राप्त हो सकता है।
यह भी पढ़ें-पलामू: उपायुक्त पहुंचे सुदूरवर्ती करकट्टा पंचायत के पाल्हे गांव

