छठ मईया की भक्ति में रमा रामगढ़, अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य कल

रामगढ़: आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ के दूसरे दिन रविवार को छठ व्रतियों ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का कठोर उपवास शुरू हो गया। सर्वप्रथम व्रतियों ने रविवार की दोपहर स्नान-ध्यान कर भगवान सूर्य की अराधना की। संध्या में अरवा चावल, दूध, गुड़ की खीर बनाकर भोग लगाया। वहीं देर शाम तक श्रद्धालु ने व्रतियों के घर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।

वहीं रविवार को छठ घाटों पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। घाटों की साफ-सफाई के साथ विद्युत व्यवस्था की गई। पर्व को लेकर जगह-जगह पूजा समितियों द्वारा पूजा पंडाल और तोरण द्वार का निर्माण कराया गया है। वहीं दामोदर नदी, नलकारी नदी, पतरातू डैम, भैरवी नदी, बरकाकाना रेलवे जोड़ा तालाब सहित अन्य नदियों और जलाशयों में पूजा के मद्देनजर तैयारियां कर ली गई हैं। वहीं रविवार को कई घाटों पर प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्था का जायजा भी लिया।

छठ व्रती सोमवार की संध्या में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे। वहीं मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य और हवन के साथ पर्व संपन्न हो जाएगा‌।

By Admin

error: Content is protected !!