हजारीबाग: बरकट्ठा प्रखंड अंतर्गत हुरहुरी पंचायत के मुखिया को चार हजार रुपये घूस लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) हजारीबाग की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। टीम मुखिया को लेकर हजारीबाग मुख्यालय ले आई है।
मिली जानकारी के अनुसार मुखिया ने डोभा निर्माण कार्य की राशि निकासी के एवज में मुकेश कुमार से घूस मांग था। शिकायतकर्ता मुकेश कुमार ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को दिए आवेदन में बताया कि मनरेगा के तहत गंगटियाही गांव में मुकेश की जमीन डोभा निर्माण कार्य आवंटित किया गया था। निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और एक लाख 60 हजार 80 रुपये का भुगतान हो चुका है। बाकी बचे रकम के लिए मास्टर रोल पर मुखिया का हस्ताक्षर चाहिए था। जिसके एवज में मुखिया ने चार हजार रुपये घूस की मांग की।
इधर शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी की टीम ने अभियान चलाते हुए मुखिया सुमन कुमार को चार हजार रुपये बतौर घूस लेते गिरफ्तार कर लिया।
