धनबाद: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार गुरुवार को धनबाद पहुंचे। जहां उन्होंने पूर्व के चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इससे पूर्व उनके आगमन पर उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बुके देकर उनका स्वागत किया।
वहीं डीएवी पब्लिक स्कूल और प्राथमिक विद्यालय डायमंड क्रॉसिंग मतदान केंद्रों के निरीक्षण के क्रम में के. रवि कुमार ने चुनावी कार्यों और सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी तैयारी सुनिश्चित करें जिससे मतदान के दिन मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा और परेशानी नहीं हो।
बताते चलें कि धनबाद लोकसभा चुनाव के तहत आगामी 25 मई को मतदान किया जाएगा। मौके पर उपायुक्त माधवी मिश्रा, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।