रामगढ़: मुख्य लोको इंजीनियर रेलवे हाजीपुर जोन प्रसेनजीत चक्रवर्ती गुरुवार को पतरातू पहुंचे। जहां उन्होंने डीजल/इलेक्ट्रिक लोको शेड पतरातू का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव इंफ्रास्ट्रक्चर के फेज- 1 और फेज -2 के तहत हो रहे कार्यों और नये व्हील लेथ का भी जायजा लिया। वहीं लोको फैलियर आइटम्स का बरीकी से अवलोकन करते हुए उन्होंने सभी वरीय अनुभाग अभियंता को लोको फेल होने से बचाने के लिए दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मंडल विद्युत अभियंता अमित कुमार, मंडल यांत्रिक अभियंता सुधांशु मल्लिक़, सहायक यांत्रिक अभियंता शशि भूषण सिन्हा, मंडल विद्युत अभियंता (ऑपरेशन) सुधाकर, वरीय अनुभाग अभियंता एम.एम. अंसारी, पी.के. वर्मा, निलेश कुमार राय, विकास कुमार, सुमन सिंह, विजय कुमार, प्रवीश कुमार, विवेक श्रीवास्तव, जी.सी. मिश्रा, एम.पी. मेहता, राकेश गुप्ता, रोणी मिंज, अजय नंद, राकेश रंजन, अजीत कुमार, अनुज कुमार रोहित रंजन, मुक्तेश्वर ओहदार सहित अन्य शामिल थेः
