रामगढ़: पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के मुख्य यांत्रिक अभियंता (डी एंड डीएम) कमल सिंह चौधरी शनिवार को पतरातू डीजल लोको शेड पहुंचे। जहां उन्होंने शेड में सभी अनुभागों का निरीक्षण किया और महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने नये इंफ्रास्ट्रक्चर फेस-3 के कार्य प्रगति का जायजा भी लिया।
वहीं उन्होंने लोको नंबर 70158 WDG-4 का विशेष रूप से निरीक्षण किया। बताया जाता है कि बालूमाथ फुल बसिया कोल साइडिंग में लोको का एक्सेल संख्या 6 सीज हो गया था। जिसे पतरातू डीजल लोको शेड के सेक्शन एम-1 और एम-2 के सुपरवाइजर और स्टाफ द्वारा लोकल अरेंजमेंट के द्वारा व्हील को लिफ्टिंग कर मेन लाइन में 25 किलोमीटर प्रति घंटा एवं क्रॉसिंग में 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से लोको को सुरक्षित पतरातू शेड लाया गया था। लोको के निरीक्षण के क्रम में कमल सिंह चौधरी ने टीम सूझबूझ की सराहना करते हुए प्रसन्नता जाहिर की।
मौके पर वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता (डीजल) ओंकार शरण सिंह, मंडल विद्युत अभियंता अमित कुमार, मंडल यांत्रिक अभियंता सुधांशु मलिक, वरीय अनुभाग अभियंता एम. एम. अंसारी, निलेश कुमार राय, मुक्तेश्वर ओहदार, चंदन कुमार, विवेक श्रीवास्तव, जी. पी. मिश्रा, ओंकार चौधरी, महेश प्रसाद मेहता, प्रवीश कुमार, विकास कुमार, गुरदास राय, राकेश गुप्ता, पूर्व मध्य रेलवे कर्मचारी यूनियन शाखा-2 के सचिव अजीत कुमार, केसी उरांव, नीरज कुजूर, अनिल कुमार यादव, मनोहर मुंडा, लोकनाथ राम सहित अन्य मौजूद रहे।