धनबाद में जॉब ऑफ़र लेटर सह रोज़गार प्रोत्साहन एवं परिवहन भत्ता वितरण समारोह का आयोजन
धनबाद: झारखंड स्किल कांक्लेव 2024 के तहत सोमवार को बलियापुर स्थित हवाई पट्टी में जॉब ऑफ़र लेटर सह रोज़गार प्रोत्साहन एवं परिवहन भत्ता वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उपस्थित हुए। समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा 36996 लाभुकों को जॉब ऑफर लेटर दिया।जिसमें 22,399 युवती, 14,593 युवा तथा 04 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। वहीं उन्होंने 178 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात, 129 करोड़ की 133 योजनाओं की आधारशिला एवं 84 योजनाओं का उद्घाटन किया गया।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं समारोह में धनबाद उपायुक्त ने बुके और प्रतीक चिन्ह देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोगों को श्रम विभाग के माध्यम से रोजगार उपलब्ध होता है। इससे पहले आपकी शिक्षा-दीक्षा अलग-अलग स्कूलों में होती रही है लेकिन अब श्रम विभाग के माध्यम से 24 जिला में श्रम विभाग के श्रम-आवासीय विद्यालय भी बनाए जाएंगे। वहां गरीब-गुरबा के बच्चे निःशुल्क पढ़ाई करेंगे। अगले वर्ष बार इस पर हम काम शुरू करेंगे।
कहा कि आज नौजवानों को देश-विदेश की कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। आप सभी ने जिस तरह से सरकार के श्रम विभाग के ट्रेनिंग सेंटर में अपने आप को हुनरमंद बनाया है, उसके अनुरूप आज आपको आपकी योग्यता के अनुसार अलग-अलग कंपनियों में जाने का अवसर मिल रहा है। हमने बहुत सारे नौजवानों को उद्योगों में अलग-अलग जगह में रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया है और उनमें से कई ऐसे नौजवान हैं, जिन्होंने पहले पड़ाव के बाद इतनी लंबी छलांग लगायी है कि वे आज विदेश में रोजगार कर रहे हैं।
समारोह में मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री इरफान असारी, विधायक मथुरा महतो, विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, पूर्व विधायक फूलचंद मंडल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।