Chief Minister gifted 188 schemes to the people of GiridihChief Minister gifted 188 schemes to the people of Giridih

जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : हेमंत सोरेन

गिरीडीह: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन बुधवार को गिरिडीह के डुमरी में 188 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। साथ ही लाभुकों के बीत परिसंपत्तियों का वितरण भी किया। इससे पूर्व उनके आगमन पर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया। 

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 79381.621 लाख रुपए की लागत वाली 188 योजनाओं की गिरिडीह जिले को सौगात दी । इसमें 6821.671 लाख रुपए की 28 योजनाओं का उद्घाटन और 72559.95 लाख रुपए की 160 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। वहीं, 15 हजार लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण विभाग द्वारा केबी रोड से तिरंगा चौक तक 19 किलोमीटर पथ के सुधार कार्य का उद्घाटन किया पंडरिया (ईदगाह मोड़) से लाचुडीह ( बांकी कला, सरैया करमे एवं लाचुरी होते हुए) पथ का मरम्मत एवं पुनर्निर्माण कार्य, 28 किलोमीटर लंबी बनपुरा से गोरहर पथ (एनएच -19) और सरिया – कोयरीडीह- कठवारा पथ ( 44.46 किलोमीटर) का किया शिलान्यास किया।उत्पाद कार्यालय, गिरिडीह का नया भवन का उद्घाटन किया। गिरिडीह जिला के तिसरी प्रखंड अंतर्गत चंदौली और बड़की नदी पर पुल निर्माण का उद्घाटन किया डुमरी प्रखंड में पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन की आधारशिला रखी।गिरिडीह, सरिया, देवरी, गांवा, जमुआ, धनवार, तिसरी, पीरटांड, गाण्डेय प्रखंड में उप–स्वास्थ्य केंद्र भवन की आधार शिला रखी।

अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के अलग राज्य बने दो दशक से ज्यादा हो चुके हैं । लेकिंन शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार एवं कई अन्य क्षेत्र में राज्य वासियों की उम्मीदें पूरी नहीं हो सकी। गरीबी और पिछड़ापन का टैग झारखंड के साथ जुड़ा रहा। लेकिन, हमारी सरकार विभिन्न चुनौतियों के बीच लगातार राज्य के विकास को गति देने का काम कर रही है हम कोरोना काल में भी लोगों को जीवन और जीविका के साधन उपलब्ध कराए और अब झारखंड को अग्रणी राज्यों की श्रेणी में खड़ा करने के लिए पूरी ताकत के साथ काम कर रहे हैं।

इस मौके पर मंत्री  हफीजुल हसन, मंत्री बेबी देवी, विधायक सरफराज अहमद, विधायक विनोद कुमार सिंह, योगेंद्र महतो (राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त) और मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे के साथ जिले के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक समेत जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

By Admin

error: Content is protected !!