आर्थिक रूप से इतना सशक्त बनें, मुफ्त अनाज नहीं लेना पड़े : हेमंत सोरेन
• 2840 लाख रुपये की परिसंपत्तियों का किया वितरण
गोड्डा: जिला के तसरिया, सुंदरपहाड़ी में राज्य सरकार की ओर से सोमवार को विकास मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बतौर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधिवत दीप प्रज्जवलित कर किया।
विकास मेले के माध्यम से मुख्यमंत्री ने 89 योजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 18637. 81 लाख रुपए की 31 योजनाओं का उद्घाटन और 35065.64 लाख रुपए की 58 योजनाओं का शिलान्यास किया। अवसर पर मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण विभाग की दो, मत्स्य विभाग की एक, भवन निर्माण विभाग की दो, लघु सिंचाई विभाग की तीन, ग्रामीण कार्य विभाग की 15, शिक्षा विभाग की दो और भवन निर्माण की एक योजना का उद्घाटन किया।
वहीं उन्होंने पथ निर्माण विभाग की 10,कल्याण विभाग की दो, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की एक , लघु सिंचाई विभाग की तीन, ग्रामीण कार्य विभाग की दो, भवन निर्माण विभाग की एक और एनआरईपी की 42 स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण की योजना का शिलान्यास किया।
विकास मेला सह जनता दरबार में 21482 लाभुकों के बीच 2840. 29 लाख रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। इनमें महत्वपूर्ण रूप से 8587 लाभुकों को मेधावी पुत्र-पुत्री छात्रवृत्ति सहायता योजना, 6679 लाभुकों को श्रमिक सेफ्टी किट योजना, 1000 लाभुकों को मातृत्व प्रसुविधा सहायता योजना, 1646 लाभुकों को सामाजिक सुरक्षा चिकित्सा सहायता योजना और 19 का लाभ प्रदान किया गया।
मुख्यमंत्री ने विकास मेले में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पदाधिकारी भी पहुंच रहे हैं और सरकार भी जा रही है। अब योजनायें हकीकत में उतर रही हैं। हमारी स्पष्ट सोच है कि राज्य के सुदूरवर्ती और दूरस्थ गांवों में भी विकास रफ्तार पकड़े।
कहा कि सरकारी विभागों में खाली पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। निजी क्षेत्र के संस्थानों और कंपनियों में भी स्थानीय युवाओं के लिए 75 प्रतिशत नौकरी सुरक्षित करने का कानून बना दिया गया है। जो स्वरोजगार करना चाहते हैं, उनके लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना समेत कई योजनाओं को सरकार ने शुरू किया है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी कोशिश हर व्यक्ति को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, ताकि उन्हें मुफ्त आनाज लेने की कभी जरूरत ही ना पड़े। इस दिशा में कई योजनाएं चल रही हैं। इन योजनाओं का मकसद आपको समृद्ध और खुशहाल बनाना है।
कार्यक्रम में सांसद विजय हांसदा, विधायक प्रदीप यादव, दीपिका पांडेय, जिला परिषद अध्यक्षा बेबी देवी, डीआईजी सुदर्शन मंडल, उपायुक्त जीशान कमर और पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा समेत जिला प्रशासन के कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।